Type Here to Get Search Results !

New Shayri 2021 Hindi line

New Shayri 2021 Hindi  line 

New Shayri 2021 Hindi  line





 मेरी मुहब्बत की हद ना तय कर पाओगे तुम
तुम्हें सांसों से भी ज्यादा मुहब्बत करते हैं हम



#रुलायेबगैर तो #प्याज भी #नहीं #कटता #दोस्तों, फिर ये तो #जिदंगी है ऐसे कैसे #कटजायेगी.. .!!


कभी कभी लंगड़े घोड़े पे दाव लगाना ज्यादा सही होता है‪…क्योंकी दर्द जब जूनून बन जाए तब मंजिल बहुत नज़दीक लगने लगती है…!!


ना जाने कौन सी दौलत हैं कुछ दोस्तों के लफ़्जों में. बात करते है तो दिल ही खरीद लेते हैं..!!




मैंने गले में सारे ताबीज डाल के देखे हैं पर, जो तेरी यादों को रोक सके, वो धागा मिला ही नहीं…!!




नायाब होते हैं वो मर्द जो गुस्से में भी, औरत से बात करने की तमीज नही भूलते…!!



वक़्त देना अपने रिश्तों को दोस्त, याद रखना ताजमहल, ज़माने ने देखा है मुमताज ने नही
 टुकड़े पड़े थे राह में किसी हसीना की तस्वीर के,



लगता है कोई दीवाना आज समझदार हो गया है…....!!!



हमें तो प्यार के दो लफ्ज ही नसीब नहीं,
और बदनाम ऐसे जैसे इश्क के बादशाह थे हम......!!!



उसे बोल दो कि मेरे ख्वाबों में ना आया करे,
रोज आँख खुलती है और दिल टुट जाता है......!!!



आपकी यादें भी हैं, मेरे बचपन के खिलौनो जैसी,
तन्हा होते हैं तो इन्हें ले कर बैठ जाते हैं….....!!!



उसने हाथो से छू कर दरिया के
पानी को गुलाबी कर दिया,
हमारी बात तो और थी उसने
मछलियों को भी शराबी कर दिया…



मै तोड़ लेता अगर तू गुलाब होती,
मै जवाब बनता अगर तू सबाल होती,
सब जानते है मै नशा नही करता,
मगर मै भी पी लेता अगर तू शराब होती.......!!!


कुछ तो शराफ़त सीख ले, ए इश्क़, शराब से,
बोतल पे लिखा तो है, मैं जान लेवा हूँ.......!!!




शराब और इश्क़ कि फितरत एक सी है,
दोनों में वही नशा, वही दिलकशी, एक…

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Ads Area