Best 2021 love shayri and 2 line best shayri in hindi
काश मोहब्बत में भी चुनाव होते ... !! गज़ब का भाषण देते तुम्हें पाने के लिए
वारे दिल तू हमेंशा बेवफा एर ही आया हैं खुद तो टूटा ही साथ मैं इन आँखों को भी रुलाया है
सुना भी कुछ नहीं , कहा भी कुछ नहीं , पर ऐसे बिखरे है जिंदगी की कश्मकश में .. टूटा भी की भी कुछ नहीं , ओर बचा भी कुछ नहीं ..
दूर होने से ज्यादा ,, रूबरू होने से डर लगता है ,, अजीब कश्मकश है ,,, दिल कि ,, खोने से ज्यादा , पाने से डर लगता है ,,,
जहाँ पर दुनियां तुमसे मुँह फेर लेंगी फ़िकर मत करना वहाँ तुम्हारा साथ हम देंगे ।
खास हो इसिलीये तो लड़ते है वरना गैरो की तरफ तो हम देखते भी नहीं
मैं इस काबिल तो नही कि कोई अपना समझे , पर इतना यकीन है , कोई अफसोस जरूर करेगा मुझे खो देने के बाद ,
मुझे चाहिए कोई बिल्कुल मेरे ही जैसा किसी बेहतर से मेरी बनती ही नहीं है -
सजा ये है कि बंजर जमीन हूँ मैं और , जुल्म ये है कि बारिशों से इश्क़ हो गया ... a
अच्छी किताबें , और अच्छे लोग ... ! तुरंत समझ में नहीं आते , उन्हें पढ़ना पड़ता है ..
हम चेहरे से सुंदर नहीं , पर दिल के साफ़ हैं इसलिए तो हम बहोत कम लोगों के ख़ास हैं ...
इस बार मिलने की शर्त ये रखेंगे ..... दोनों अपनी घड़ियां उतार फैकेंगे ..... !!
मैं इजहार करू , तो ' ना ' भी हो सकती है .. , तुम करो तो , ' हाँ ' की जिम्मेदारी मेरी ... !
6
हमेशा के लिए रखलो ना मुझे पास अपने , कोई पूछे तो बता देना के किरायेदार है दिल क
ाकभी कभी मेरा खुद से मिलने का जी करता है काफी कुछ सुना है मैने अपने बारे मे .....
मेरे साथ बैठकर वक्त भी रोया एक दिन ... बोला बंदा तू ठीक है , मैं ही ख़राब चल रहा हूँ !
पिछले कुछ दिनों की बात है । इश्क इतने करीब से गुजरा लगा कि बस हो गया ....
जब तुम मिलो तो गले से लगाना जरूर थोड़ा सा ही सही लेकिन हक़ जताना जरूर
मैंने दबी आवाज़ में पूछा - " मुहब्बत करने लगी हो ? " नज़रें झुका कर वो बोली - " बहुत "
दिल का बुरा नहीं हूँ बस लफ़्ज़ों में थोड़ी शरारत लिए फिरता हूँ .
तुम्हें चाँद कह दूं ये मुमकिन तो है , मगर लोग तुम्हें रात भर देखें , ये मुझे गवारा नहीं .

